नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल आयात को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। डोभाल की यह यात्रा भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और रक्षा, ऊर्जा और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए अहम मानी जा रही है।मुलाकात का उद्देश्य क्रेमलिन प्रेस सेवा द्वारा शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में वार्ता से पहले डोभाल को पुतिन से हाथ मिलाते हुए देखा गया। डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता करने तथा इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे। 🇷🇺🇮🇳...