ब्रासीलिया, अगस्त 12 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ वैश्विक मंच पर एकजुटता बढ़ रही है। भारत के अलावा ब्राजील ने भी ट्रंप के दबाव के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की है, जिससे BRICS देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने का संकेत मिल रहा है। राष्ट्रपति लूला ने पहले ही ट्रंप के साथ बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया था और इसके बजाय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की। यह कदम वैश्विक राजनीति और व्यापार में एक नए समीकरण की ओर इशारा करता है।क्या है पूरा मामला? अमेरिका ने हाल ही में ब्राजील के आयात पर 40% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जि...