नई दिल्ली, मार्च 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरा कार्यकाल संभालते ही वैश्विक शांति दूत बनने की अपनी इच्छा जगजाहिर कर चुके हैं। इसी कड़ी में वह गाजा में युद्ध विराम और हमास पर इजरायली बंधकों को छोड़ने का भारी दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए भी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर भारी दबाव बनाए हुए हैं लेकिन इस बीच उनके दो खास करीबी दोस्त आपस में ही उलझते जा रहे हैं और ट्रंप के शांति दूत बनने के सपनों को चकनाचूक करने के रास्ते पर बढ़ते जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की, जिनके बीच सीरिया को लेकर खतरनाक प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है। ये दोनों देश अमेरिका के मित्र राष्ट्र हैं और उनके राष्ट्र प्रमुख ट्रंप के करीबी ...