नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने रूस से तेल खरीद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमने नवारो द्वारा दिए गए गलत और भ्रामक बयानों को देखा है और स्पष्ट रूप से उन्हें अस्वीकार करते हैं। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि भारत चीन के करीब आ रहा। इस सवाल के जवाब में रंधीर जैसवाल ने कहा कि अभी इस पोस्ट पर मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा। नवारो ने पिछले सप्ताह भारत पर क्रेमलिन के लिए तेल धन शोधन केन्द्र होने का आरोप लगाते हुए इसे रणनीतिक मुफ्तखोरी बताया था। जैसवाल ने क...