नई दिल्ली, जून 23 -- पाकिस्तान सरकार ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा के लिए सोमवार को अपने शीर्ष सुरक्षा निकाय के साथ एक आपात बैठक करेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) देश में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए सर्वोच्च मंच है और इसकी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सहित देश का शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व इस समिति का हिस्सा होते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने समाचार पत्र 'डॉन' को बताया कि एनएससी की बैठक सोमवार शाम को होगी। मुनीर हाल ही में अमेरिका की यात्रा से लौटे हैं और वह समिति को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक की जानकारी देंगे। ईरान के तीन परमाणु केन्द्रों फोर्दो, इस्फहान और नतांज पर अम...