नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नीडोनाल्ड ट्रंप के रवैये से बीते कुछ महीनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव की स्थिति आ गई है। इसका नुकसान भारतीय अरबपति गौतम अडानी को भी हो रहा है। दरअसल, इस माहौल की वजह से गौतम अडानी द्वारा अपने खिलाफ अमेरिकी धोखाधड़ी के आरोपों को सुलझाने के प्रयास रुक गए हैं। इससे अडानी समूह की वैश्विक विस्तार योजनाओं को भी झटका लगा है।क्या कहना है अमेरिकी अधिकारियों का? ब्लूमबर्ग की एक खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया कि अडानी के प्रतिनिधियों द्वारा अमेरिकी अधिकारियों के साथ की जा रही बातचीत रुक गई है। अमेरिका और भारत के बीच अलग-अलग मुद्दों पर टकराव के बाद जो माहौल बिगड़ा है, उसी वजह से यह बातचीत ठप हुई है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने अडानी के प्रतिनिधियों को संकेत दिया है कि जब तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ...