नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश नीति के जानकारों के अनुसार भारतीय मूल के अमेरिकी जोहरान ममदानी की न्यूयार्क के मेयर के रुप में जीत राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के खिलाफ जनता का संदेश है। न्यूयार्क की जनता ने साफ जता दिया कि वे ट्रंप के अलोकतांत्रिक फैसलों से सहमत नहीं हैं। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे भारत-अमेरिका रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विदेश मामलों के जानकार प्रोफेसर सुधीर सिंह के अनुसार न्यूयार्क अमेरिका का बड़ा शहर है तथा वहां दुनिया की मिली-जुली संस्कृति की झलक मिलती है। ट्रंप के तमाम प्रयासों के बावजूद उनके समर्थित उम्मीदवार की जीत नहीं होना और एक मुस्लिम जो मूल रूप से अमेरिकी नहीं है, उसकी जीत से स्पष्ट है कि जनता ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के फैसलों से खुश नहीं है। मामला सिर्फ न्यूयार्क का है ले...