नई दिल्ली, फरवरी 23 -- -भारत में 2008 के बाद से कोई यूएसएड वित्त पोषित परियोजना नहीं नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने यूएसएड के अनुदान को लेकर भाजपा पर फर्जी खबरें फैलाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को यह बताना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क बार-बार भारत का अपमान क्यों कर रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिस 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर भाजपाई उछल रहे थे, वो खबर तो फर्जी निकली। वर्ष 2022 में यूएसएड ने 2.1 करोड़ डॉलर भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए दिए थे। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि एलन मस्क ने फर्जी दावा किया और ट्रंप को ढाका और दिल्ली के बीच गलतफहमी हुई। इसके बाद भाजपा...