नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत और अमेरिका के बीच चलते तनाव और उसके बीच डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को लेकर भारतीय राजनीति में भी हलचल मची हुई है। रविवार को पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने एच1बी वीजा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया की आलोचना की है। सिब्बल द्वारा कांग्रेस पर साधे गए इस निशाने को भाजपा ने हाथों-हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सिब्बल का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीति के लिए पर्याप्त समय और जगह है लेकिन जब बात राष्ट्रीय हितों की आती है तो सभी को भारत के लिए बोलना चाहिए। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व राजनयिक की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए रिजिजू ने कहा कि वह सिब्बल का दर्द समझ सकते हैं। उनके दर्द ने ही उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष को यह सलाह देने के लिए मजबूर किया है। रिजिजू ने लिखा, "कंवल सिब्बल बेहद ह...