नई दिल्ली, मार्च 11 -- Share Market Live Updates 11 March: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्रेड वार पर जोर देने के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया। सोमवार को नैस्डैक में 727 अंक या 4% की गिरावट आई। इससे डर पैदा हो गया कि ट्रेड वार आर्थिक मंदी को जन्म दे सकता है। वॉल स्ट्रीट में हाहाकार का असर घरेलू शेयर मार्केट के दलाल स्ट्रीट पर भी पड़ सकता है। आज मंगलवार भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हो सकता है। एसएंडपी 500 सितंबर के बाद से अपने सबसे कम स्तर के लिए 155.64 अंक या 2.70% गिरकर 5,614.56 पर बंद हुआ। प्रतिशत के हिसाब से दिसंबर के बाद से इसकी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890.01 अंक या 2.08% गिरकर 41,911.71 पर आ गया। यह 4 नवंबर के बाद से सबसे कम लेवल पर बंद हुआ। बॉन्ड मार्केट में 10-वर्षीय ट्रेजरी पर यी...