नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में जबरदस्त बिकवाली का दबाव देखा गया। सुबह के कारोबार में ही सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिरकर 80,695 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 24,650 से नीचे खिसक गया।छोटे निवेशकों को सबसे ज्यादा झटका बाजार की यह मार मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों पर सबसे भारी पड़ी। BSE मिडकैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2% तक की गिरावट दर्ज की गई, जो बताता है कि छोटे और मझोले निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।10 मिनट में 3 लाख करोड़ का नुकसान बाजार खुलने के सिर्फ 10 मिनट के भीतर ही निवेशकों को Rs.3 लाख करोड़ से ज्यादा का झटका लगा। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कु...