नई दिल्ली, जुलाई 31 -- 10:20 AM Share Market Live Updates 31 July: शेयर मार्केट शुरुआती भूचाल से उबरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सेंसेक्स अभी भी 512 अंक नीचे 80969 पर ट्रेड कर रहा है। आज सेंसेक्स 80695 के निचले स्तर तक गोता लगा चुका था। निवेशकों के पहले 10 मिनट में ही 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं, निफ्टी 162 अंकों की गिरावट के साथ 24692 पर आ गया है। निफ्टी 50 के 45 शेयर लाल और केवल 5 हरे निशान पर हैं। 9:20 AM Share Market Live Updates 31 July: भारत पर 25 फीसद टैरिफ और जुर्माने के ट्रंप के ऐलान का असर घरेलू शेयर मार्केट पर दिख रहा है। सेंसेक्स 786 अंकों की गिरावट के साथ 80695 के लेवल पर खुला और अब 582 अंक नीचे 80899 के लवल पर है। सेंसेक्स में केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ही हरे निशान पर हैं और इनमें दो फीसद से अधिक की तेजी है। ए...