नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- अमेरिका के जवाबी टैरिफ ने वैश्विक व्यापार की गणनाओं को झकझोर दिया है। इसका सीधा असर भारतीय निर्यातकों पर पड़ता दिख रहा है। अमेरिका के खरीदार अब उन उत्पादों पर भी 15-20% की छूट की मांग कर रहे हैं जिनके ऑर्डर टैरिफ बढ़ने से पहले ही दे दिए गए थे। इससे भारतीय निर्यातकों में हड़कंप मच गया है और कई ऑर्डर होल्ड पर चले गए हैं। अमेरिकी खरीदारों ने हाल ही में बढ़ाई गई टैरिफ (शुल्क) दरों के कारण भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से अपने ऑर्डर पर 15-20% की छूट की मांग शुरू कर दी है। यह मांग उन ऑर्डरों के लिए है जो पहले से ही दिए जा चुके थे, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियमों के बाद स्थिति बदल गई है। इस बदलाव ने भारतीय निर्यातकों के सामने अनिश्चितता और आर्थिक दबाव पैदा कर दिया है।ऑर्डर पर रोक और लागत का दबाव अमेरि...