मेरठ, अप्रैल 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को स्थगित करने से पश्चिमी यूपी के निर्यातकों के चेहरे खिल गए हैं। उन्हें माल के जल्द शिपमेंट का ऑर्डर मिलने की उम्मीद जगी है। अगले दो से तीन दिन में अमेरिकी कारोबारी से वार्ता के साथ माल के निर्यात होने की संभावना भी प्रबल हुई है। ट्रंप के टैरिफ वार के चलते मेरठ समेत आसपास के जिलों से करीब 100 करोड़ का तैयार माल अटक गया था। अमेरिकी कारोबारी ने मेरठ समेत आसपास के जिलों से होने वाले निर्यात को लेकर अगली वार्ता होने तक शिपमेंट पर रोक लगा दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 90 दिन के लिए टैरिफ टाला तो पश्चिमी यूपी के निर्यातकों की खुशी लौट आई है। करीब 100 करोड़ का माल होल्ड हो गया था जिसके अब अगले दो से तीन दिन में निर्यात होने की उम्मीद जगी है। मेरठ से खेल का सामान, दवा, ...