मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर लागू किए गए 50 फ़ीसदी टैरिफ को 2 महीने पूरे हुए हैं। मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों के अंदेशे के अनुरूप टैरिफ के असर से यहां का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दो महीने में मुरादाबाद से अमेरिका को होने वाले निर्यात में 70 फ़ीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका को होने वाले निर्यात के मामले में मुरादाबाद को सीधे तौर पर 50 अरब रुपए का कारोबारी झटका लगा है। मुरादाबाद में शिपिंग के क्षेत्र से जुड़े प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर मनोज गौड़ ने बताया कि मुरादाबाद के उत्पादों पर अमेरिका में टैरिफ की दर 55 फ़ीसदी तक पहुंच जाने से मुरादाबाद से अमेरिका को होने वाले निर्यात के कारोबार की रीढ़ टूट गई है। मुरादाबाद से अमेरिका को सबसे अधिक 7000 करोड़ से अधिक का नि...