नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा की। अब अमेरिकी में भारतीय वस्तुओं को निर्यात करना महंगा होगा, जिससे भारत का निर्यात क्षेत्र प्रभावित होगा। गौरतलब है कि इस साल दो अप्रैल को ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का शुल्क लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे नौ जुलाई तक टाल दिया था। इसके इस छूट को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया है। इससे भारतीय वस्तुओं एवं सेवाओं का अमेरिका में निर्यात करना महंगा होगा। इससे भारतीय वस्तुओं की अमेरिका के अंदर मांग तेजी से घटेगी। हालांकि, वार्ता की शुरुआत में दोनों देश ने सितंबर-अक्टूबर तक पहले चरण के समझौते को पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब समझौत...