नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ लगाया था, लेकिन 4 अगस्त को उन्होंने फिर हमला बोल दिया। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि भारत "रूसी तेल की भारी मात्रा खरीदकर उसे बाजार में बेच रहा है और मुनाफा कमा रहा है"। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को यूक्रेन में मरने वालों की कोई परवाह नहीं। इसलिए, वे भारत पर लगने वाले टैरिफ को "जल्द ही बहुत ज्यादा बढ़ा देंगे।" ट्रंप ने सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में भी इसकी पुष्टि की, "हमने भारत के लिए 25% टैरिफ तय किया था, लेकिन अगले 24 घंटों में मैं इसे काफी बढ़ा दूंगा।"भारत का जवाब: "दोहरे मापदंड ठहराए" लाइव मिंट के मुताबिक भारत ने ट्रंप के आरोपों को "नाजायज और अतार्किक" करार देते हुए जोरदार जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल न...