अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रंप की टैरिफ से अलीगढ़ के निर्यात की उम्मीदों को झटका लगा है। अभी हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) ने निर्यात की रिपोर्ट जारी है। जिसमें हार्डवेयर व मीट निर्यात अलीगढ़ को सूबे में छठवां स्थान मिला है। प्रदेश में सातवें स्थान पर आगरा काबिज हुआ है। अलीगढ़ सूबे में टॉप फाइव में आने की कोशिश में था, लेकिन ट्रंप की टैरिफ की घोषणा से अलीगढ़ को झटका लग सकता है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ से हार्डवेयर, लॉक, रोस्टेड कॉफी, बोनलेस मीट, स्टील समेत अन्य ट्रेड में 6491 करोड़ का साल 2024-25 में निर्यात हुआ है। निर्यात बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का भी गठन किया है। इसका गठन केवल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किया गया थ...