नई दिल्ली।, अगस्त 27 -- भारत और चीन के बीच वर्षों से तनावपूर्ण रहे रिश्ते अब अमेरिका के आर्थिक दबाव के कारण नरम होते दिख रहे हैं। पांच साल पहले हिमालय की ऊंची चोटियों पर एक घातक संघर्ष ने दोनों देशों के संबंधों को खराब कर दिया था। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीतियों और टैरिफ के कारण भारत और चीन के संबंध सुधरते दिख रहे हैं। इससे भारत को तो नुकसान है ही, लेकिन अमेरिका को भी कम नुकसान नहीं है। भारत ने साफ कर दिया है इस ऊंचे शुल्कों से झुकने वाला नहीं है। आपको बता दें कि 2018 के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह चीन का दौरा कर रहे हैं। वे यहां चीनी नेता शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 5...