वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा से निर्यातकों को नुकसान की आशंका ने घेर लिया है। वह इससे उबरने के लिए नए बाजार ढूंढने पर विचार कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह समय की जरूरत है कि हम मध्य एशिया और अफ्रीकी देशों में विकल्प खोजें। पूर्वांचल निर्यातक संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि कारखानों में करोड़ों रुपये के उत्पाद तैयार हैं। ऑर्डर होल्ड होने से भी उद्यमी नुकसान झेल रहे हैं। अब बनारस, भदोही, मिर्जापुर समेत अन्य जिलों के कारखानों में काम करने वाले हजारों कारीगरों, बुनकरों, शिल्पियों और मजदूरों की रोजी रोटी पर संकट गहरा गया है। बार-बार टैरिफ हो रहे बदलाव से दुनिया यह समझ गई है कि यह दबाव बनाने की राजनीति है। 25 अगस्त...