बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं, संवाददाता। सोने की चमक करीब आठ माह से लगातार बढ़ती चली आ रही थी। मंगलवार के लिए सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार हो गया। ऐसे में अब अक्षय तृतीया पर एवं साहलग वाले घरानों में सोने की खरीदारी करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। सोने की लगातार भाव में वृद्धि के चलते बाजार में भी खरीदारों की संख्या में कमी देखी जा रही है। सोने के भाव वर्ष 2024 में अगस्त से लगातार उछाल मारते हुए आ रहे हैं। करीब आठ महीने में सोने के भाव की वृद्धि देखी जाए तो 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर वृद्धि हुई है। अब सोना एक लाख का भाव पर कर गया है। ऐसे में सोने के आभूषण पहनने के शौकीन लोगों के लिए भी सोना खरीदना आसान नहीं रह गया है, वहीं जो लोग शादी के दौरान बेटा एवं बेटी के लिए सोना खरीदते हैं उनके लिए भी बढ़ा भाव बड़ी मुश्किल से...