नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Putin India Visit: अमेरिका के साथ टैरिफ को लेकर तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसी साल भारत आएंगे। रूस ने उनके इस दौरे की पुष्टि कर दी है। क्रेमलिन के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति दिसंबर में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। क्रेमलिन ने बताया है कि इससे पहले पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भी मुलाकात होगी। क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुतिन आगामी सोमवार को चीन में आयोजित शिखर सम्मेलन में मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा है कि दोनों नेता इस दौरान पुतिन के दिसंबर में होने वाले दौरे की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद रूसी राष्ट्रपत...