नई दिल्ली, मई 2 -- ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका में मेड इन इंडिया का डंका बजेगा। अमेरिकियों के हाथों में ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि चीन में बने आईफोन अभी भी अमेरिकी शिपमेंट का बड़ा हिस्सा हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन के जवाबी टैरिफ के बाद भारत में उत्पादन बढ़ा है।90 करोड़ डॉलर का नुकसान एप्पल ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की रिपोर्ट दी, लेकिन कुक ने चेतावनी दी कि मौजूदा टैरिफ की वजह से कंपनी को इस तिमाही में 90 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, "हम टैरिफ के असर का सही अंदाजा नहीं लगा सकते, क्योंकि तिमाही खत्म होने से पहले और ...