नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर का असर दिखने लगा है। चीनी एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए बोइंग जेट को एयरलाइन ने वापस उसके सिएटल स्थित अमेरिकी बेस पर भेज दिया है। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए इस विमान को चीन की जियामेन एयरलाइंस द्वारा इस्तेमाल किया जाना था। यह विमान पिछले महीने ही शंघाई के करीब स्थित एयरलाइन बेस पर पहुंचा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से उड़ान भरकर अमेरिका पहुंचे इस विमान के ऊपर जियामेन का कलर लगा हुआ था। अपनी इस यात्रा के दौरान यह विमान गुआम और हवाई में ईंधन भरवाने के लिए भी रुका था। इससे पहले अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी को इस सप्ताह की शुरुआत में चीन द्वारा विमान आयात पर प्रतिबंध लगाने की खबर मिली थी। चीन द्वारा लगाया गया...