नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाते हुए सुबह के कारोबार में जोरदार उछाल के साथ शुरुआत की। निफ्टी 50 ने 23,368 के स्तर पर और सेंसेक्स 76,852 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 540 अंक और सेंसेक्स 1,750 अंक चढ़ गया। बैंक निफ्टी भी 1,300 अंक की छलांग के साथ 52,299 पर पहुंचा। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 3,000 से अधिक अंक, निफ्टी 950 से अधिक अंक और बैंक निफ्टी 2,000 प्लस उछला है। स्मॉल और मिड-कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स 2% और मिड-कैप 1.65% चढ़ा।ये हैं आज बाजार में तेजी की 5 बड़ी वजहें 1. ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी में बदलाव: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने अचानक टैरिफ में ढील देने की बात कही है, जिससे ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली। चीन जैस...