नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Market Live Updates 6 August: सेंसेक्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर दी जारी धमकियों की वजह से निवेशकों में डर का माहौल है। यही वजह है कि शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 166.26 अंक गिरकर 80,544 अंक पर और निफ्टी-50 भी 75.35 अंक फिसलकर 24,574.20 अंक पर बंद हुआ। 1:00 PM Share Market Live Updates 6 August: सेंसेक्स टॉप गेनर में एशियन पेंट्स 2.47 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉपर है। ट्रेंट 1.29 पर्सेंट और बीईएल 1.11 पर्सेंट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जबकि, सेंसेक्स 109 अंक नीचे 80601 पर ट्रेड कर रहा है। टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस है, जिसमें 1.45 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 24603 पर है और यहां भी एशियन पेंट्स ही ...