नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने के फैसले से सबसे अधिक फायदा 3 अरबपतियों को हुआ। एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस ने एक ही दिन में करीब 80 अरब डॉलर कमा लिए। ट्रंप के टैरिफ पर रोक की घोषणा करते ही बुधवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। टेस्ला, अमेजन और मेटा समेत टेक कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 35.9 अरब डॉलर यानी Rs.3,08,883.6 करोड़ उछल गई। मार्क जुकरबर्ग 25.9 अरब डॉलर पीट दिए और जेफ बेजोस ने 18.5 अरब डॉलर की कमाई की। एलन मस्क टॉप पर काबिज हैं, लेकिन इस साल अब तक उनकी संपत्ति 107 अरब डॉलर गिरी है। जेनसेन हुआंग (NVIDIA के CEO) ने अब 15.5 अरब डॉलर की बढ़त के साथ टॉप 15 में एंट्री की है। मार्क जुकरबर्...