नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- US Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ का असर यहां के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला दलाल स्ट्रीट की लंका लगा रहा है। टैरिफ पर निवेशकों का रिएक्शन ऐसा रहा कि गुरुवार को S&P 500 में 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट दर्ज की गई। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4.0% गिरावट के साथ 40,545.93 पर बंद हुआ। इसने 1,600 अंकों से अधिक का गोता लगाया। S&P 500 के लिए यह जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा। यह इंडेक्स 4.8% लुढ़क कर 5,396.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट में 6.0% की गिरावट दर्ज की गई और यह 16,550.60 पर बंद हुआ। यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।टैरिफ का असर: मंदी और मुद्रास्फीति की आशंका वेंचुरा वेल्थ मैनेजमेंट के टॉम काहिल ने कहा, "टैरिफ जितना अनुमान था, उससे कहीं ज्यादा है...