नई दिल्ली।, अगस्त 8 -- India-US Relation: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की ओर से रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के बीच भारत एक नई कूटनीतिक और व्यापारिक उथल-पुथल का केंद्र बन गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना कर 50% करने की घोषणा कर दी। यह 27 अगस्त से लागू होगा। भारत के पास इस नई समस्या का समाधान ढूंढने के लिए 19 दिन बचे हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने कहा कि भारत ने रूस से तेल की खरीद जारी रखी है इसलिए यह कार्रवाई की जा रही। उनके इस कदम ने भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई दरार पैदा कर दी है। भारत ने कड़ा विरोध दर्ज करते हुए इस निर्णय को अनुचित और तर्कहीन करार दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव डम्मू रवि ने कहा, "यह अस्थायी समस्या है, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि विश्व इ...