नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है, और नीति-निर्माताओं को उम्मीद है कि इस समझौते से भारत की तीन अहम अपेक्षाएं पूरी हो सकेंगी। इनमें सबसे अहम है- अमेरिका द्वारा चीन और भारत पर लगाए गए टैरिफ में स्थायी अंतर बना रहना। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को देखें तो उनमें अनिश्चितता रही है, लेकिन भारत सरकार को भरोसा है कि अमेरिका चीन और भारत के बीच 10 से 20 प्रतिशत का टैरिफ अंतर बनाए रखेगा। उदाहरण के लिए- अगर अमेरिका चीन पर 30-50 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो भारत पर 20-30 प्रतिशत होना चाहिए। इंडियन एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि "यही वह समय है जब इस समझौते को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए ताकि यह अंतर बरकरार रह सके।" हालांकि अमेरिकी पक्ष कृषि और ...