नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- अमेरिकी टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के नाटो चीफ के दावों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में पीएम मोदी और पुतिन की कोई बात नहीं हुई है। शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की पुतिन के साथ बातचीत के बारे में नाटो महासचिव की टिप्पणी तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार है। इससे पहले नाटो महासचिव मार्क रट ने दावा किया था कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतिन से लगातार बातचीत कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के रा...