मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंडल के सभी जिलों के निर्यातकों को बुलाकर बैठक की। इसमें उन्होंने ट्रंप के टैरिफ के बाद होने वाली दुश्वारियों के बारे में पूछा। प्रत्येक जिले के निर्यातकों ने समस्याएं रखीं। निर्यातकों ने इनकम टैक्स में छूट, कच्चे माल पर 10 फीसदी अतिरिक्त सब्सिडी मांगी। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए डीआईसी में सिंगल विंडो व्यवस्था करने की मांग प्रमुखता से रखी। मंगलवार को मंडल के सभी जनपदों के प्रमुख निर्यातकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान विदेश में निर्यात को बढ़ाने के संबंध में सुझाव लिए गए और विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जनपद मुरादाबाद के निर्यातकों ने बताया कि अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से हस्तशिल्प इकाईयों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिससे निर्यातकों के अत्याधिक आर्डर होल्ड हैं। नए ऑर...