नई दिल्ली, मई 6 -- निवेश फर्म 3G कैपिटल स्केचर्स शू कंपनी को 9 अरब डॉलर से अधिक में खरीद रही है। यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी माल पर लगाए गए टैरिफ के व्यापारिक असर को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच आई है, खासकर चीन में उत्पादन करने वाली कंपनियों के लिए। एथलेटिक शू निर्माताओं ने एशिया में उत्पादन पर भारी निवेश किया है। स्केचर्स के दुनियाभर में 5,300 रिटेल स्टोर्स हैं, जिनमें से 1,800 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं। अमेरिका में 97% कपड़े और जूते एशिया से आयात किए जाते हैं।स्केचर्स के शेयर 25% उछले ईटी की खबर के मतुाबिक स्केचर्स के 15-दिवसीय वॉल्यूम-वेटेड औसत शेयर प्राइस से 30% अधिक है। 63 डॉलर प्रति शेयर का प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड ने इस डील को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। सोमवार को स्केचर्स के शेयर 25% चढ़कर 61.56 डॉलर पर...