नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का भारत पर असर नजर आने लगा है। हाल ही में सामने आए कुछ आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। इसके मुताबिक अमेरिका को भारत का निर्यात घट गया है। हालांकि अमेरिका अब भी भारत का नंबर-1 एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इस तरह अमेरिका 27 अगस्त से भारत से आयातित उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में भारत का अमेरिका को निर्यात महीने-दर-महीने आधार पर लगभग 14 प्रतिशत घटकर 6.86 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। वहीं जुलाई में अमेरिका को भारतीय निर्यात 8 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। हालांकि अगस्त और मौजूदा वित्त वर...