नई दिल्ली, जुलाई 10 -- अमेरिका के नए टैरिफ का असर ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। दरअसल, निसान मोटर ने अमेरिका और कनाडा द्वारा ऑटो इम्पोर्ट पर लगाए गए म्यूचुअल टैरिफ के बीच कनाडा के लिए तीन व्हीकल मॉडलों का अमेरिकी प्रोडक्शन रोक दिया है। जापानी ऑटोमेकर ने बुधवार देर रात बताया कि उसने पाथफाइंडर और मुरानो SUV और फ्रंटियर पिकअप ट्रकों का प्रोडक्शन रोक दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह निलंबन कब से लागू हुआ और कब तक लागू रहेगा। निसान ने बताया कि यह एक शॉर्ट-टर्म और टेम्परेरी है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका और कनाडा की सरकारों के बीच चल रही बातचीत निकट भविष्य में एक सफल समझौते की ओर ले जाएगी। उत्पादन रोकने की खबर सबसे पहले निक्केई अखबार ने दी थी। जिसमें कहा गया था कि यह रोक मई में शुरू हुई थी। निसान ने कहा कि कनाडा में ...