मेरठ, अगस्त 13 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गढ़ रोड पर जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त पाराशर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर आक्रोश जताया। कहा कि यह टैरिफ अमेरिका की अन्याय पूर्ण और अनैतिक तानाशाही है। ट्रंप को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत एक स्वाभिमानी देश है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा पर आंच नहीं आने देगा, भारत केवल अमेरिका से ही व्यापार नहीं कर रहा, विश्व के अनेकों देश से भी व्यापार कर रहा है। भारत का व्यापारी एवं जनता अपने स्वाभिमान के लिए अमेरिका के 200 से ज्यादा उत्पादों जैसे पेप्सी, कोका कोला, अमेजॉन, पिज्जा हट आदि का बहिष्कार कर अपनी एकता और ताकत से जवाब देंगे। अमेरिका ने भारत की अनेकों वर्षों की साझेदारी समाप्त कर दी है। उत्तर प्रदेश...