आशीष दीक्षित, अगस्त 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर दिखने लगा है। भारतीय ही नहीं, बल्कि जर्मनी, इटली के निर्यातक भी सहमे हैं। दोनों देशों ने भारत के लेदर इंडस्ट्री के 200 करोड़ के ऑर्डर रोक दिए हैं। नए ऑर्डर के लिए भी इंतजार करने को कहा गया है। ऐसे में भारतीय निर्यातकों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। ट्रंप के टैरिफ से यूरोपीय देशों का कारोबारी गणित गड़बड़ा गया है। इटली, जर्मनी पर 15 फीसदी टैरिफ लगने से वहां के कारोबारी भी परेशान हैं। अब इन देशों से लेदर समेत कोई भी उत्पाद अमेरिका भेजना पहले से और ज्यादा महंगा हो गया है। जर्मनी, इटली के कारोबारियों ने इसकी कसर भारत पर निकालनी शुरू कर दी है।भारतीय चमड़े से सोफा बना अमेरिका भेजता है इटली लेदर कारोबारी प्रेरणा वर्मा का कहना है कि भारतीय चमड़े का इटली बड़ा खरीदार है। यहां से खरी...