नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन के साथ अपने व्यापार युद्ध को फिर से भड़का दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका चीन से आने वाले सभी आयातों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि यह कदम चीन द्वारा दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने कहा कि यह नए टैरिफ और महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर अमेरिकी निर्यात नियंत्रण 1 नवंबर से प्रभावी होंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "यह यकीन करना मुश्किल है कि चीन ऐसा कदम उठाएगा, लेकिन उन्होंने उठाया है। अब इतिहास खुद लिखा जा रहा है।" ट्रंप की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। NASDAQ में 3.6% और S&P 500 में 2.7% की गिरावट आई। यह अप्रैल के बाद वॉल स्ट्रीट का सब...