कानपुर, जनवरी 12 -- अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर गुस्सा जताया। मार्बल मार्केट, किदवई नगर में प्रदर्शन के बाद ट्रंप का पुतला फूंका। अमेरिकन कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं। तय हुआ कि 14 जनवरी को कानपुर दक्षिण क्षेत्र में होने वाली व्यापारी पंचायत में अमेरिकन उत्पादों के बहिष्कार के अभियान की शुरुआत की जाएगी। रोशन गुप्ता, चंद्राकर दीक्षित, विनायक पोद्दार, मोहम्मद ताहिर, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...