नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शनों के चलते कई छात्रों को डिपोर्ट किया जा चुका है। वहीं कई स्टूडेंट्स पर एक्शन भी हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यूनिवर्सिटी में 36 स्पेशल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। उन्हें किसी को भी तुरंत गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने इन अफसरों की तैनाती की है जो कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के मुताबिक काम करेंगे। यूनिवर्सिटी कैंपस में फिलिस्तीन समर्थकों ने अवैध शिविर बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगवा ली है। ऐसे में कोलंबिया प्रशासन ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट से मदद मांगी थी। कोलंबिया के प्रवक्ता ने कहा कि नए अधिकारियों की नुयुक्ति निवेदन के बाद ही हुई है। कैंपस में शांति बनाए रखने के लिए यह जरू...