नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- वाइट हाउस ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर रूस से तेल खरीद में कमी की है, जबकि भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी ऊर्जा नीति पूरी तरह राष्ट्रीय हित और उपभोक्ता सुरक्षा पर आधारित है। वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रगति की कमी से बढ़ती निराशा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस की तेल कंपनियों पर नए अमेरिकी प्रतिबंध मॉस्को की अर्थव्यवस्था को झटका देंगे। उन्होंने कहा, "अगर आप इन प्रतिबंधों को देखें तो ये काफी कठोर हैं।" लीविट ने कहा, "आज सुबह अंतरराष्ट्रीय समाचारों में आया कि चीन ने रूस से तेल की खरीद घटाई है और हमें पता है कि भारत ने भी राष्ट्रपति के अनुरोध पर यही किय...