नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Alok Industries shares: मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में आज मंगलवार को 17% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर आज 23.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 20.07 रुपये था। इस तेजी के साथ पिछले महीने में इसमें 17.67 प्रतिशत की तेजी आई है। बीएसई पर इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ-साथ कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि पिछली बार करीब 1.67 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ था। यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत कारोबार 17.60 लाख शेयरों से कहीं अधिक था। काउंटर पर कारोबार 37.59 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 11,410.12 करोड़ रुपये रहा।शेयरों में तेजी की वजह वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बाथिनी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड...