नई दिल्ली, जनवरी 30 -- अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। युद्ध स्तर पर प्रवासियों को बाहर निकालने का काम भी शुरू किया जा चुका है। इस बीच अमेरिका में रह रहे भारतीयों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है। विशेषज्ञों के हवाले से अमेरिकी सांसदों को बताया कि 2023 में भारत से करीब 7,000 से अधिक छात्र और दूसरे लोग तय सीमा से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुके। इस दौरान विशेषज्ञों ने देश की इमिग्रेशन पॉलिसी में सुधार करने का भी सुझाव दिया है। सेंटर फॉर इमिग्रेशन स्टडीज की जेसिका एम वॉन ने इस मुद्दे पर सुनवाई के दौरान यूएस हाउस कमेटी ऑन द ज्यूडिशियरी को बताया कि 32 देशों के 20 प्रतिशत से अधिक वीजा धारक निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि F और M वीजा वाले लोग इन ...