नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बीते दिनों वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी से अमेरिका ने सबको चौंका दिया था। मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश की उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने सत्ता की कमान संभाली। अब खबरें आईं हैं कि रोड्रिग्ज भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रडार पर आ गई हैं। इसकी वजह यह है कि रोड्रिग्ज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हुक्म को मानने से इनकार कर रही हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट्स में यह सवाल उठाया गया है कि डेल्सी रोड्रिग्ज ट्रंप सरकार के साथ कितना सहयोग करेंगी। रिपोर्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक यह साफ नहीं है कि रोड्रिग्ज अमेरिका के आदेश के मुताबिक उसके दुश्मन देशों से औपचारिक रूप से रिश्ते तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं।क्यों आईं रडार पर? गौरतलब है कि अमेरिका ने...