नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भारत सरकार ने संकेत दिया है कि वह टेक्सटाइल्स और केमिकल्स जैसे क्षेत्रों को निर्यात प्रोत्साहन मिशन के तहत प्राथमिकता दे सकती है। अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर इन क्षेत्रों पर बुरी तरह पड़ने की आशंका है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय ने संबंधित निर्यातकों के साथ बैठक कर नुकसान का आकलन और संभावित सहायता उपायों पर चर्चा की है।2,250 करोड़ रुपये के निर्यात प्रोत्साहन मिशन पर काम सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सरकार 2,250 करोड़ रुपये के निर्यात प्रोत्साहन मिशन पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा इस वर्ष के केंद्रीय बजट में की गई थी। इस योजना में एमएसएमई को आसान ऋण (ईजी क्रेडिट), विदेशों में वेयरहाउसिंग की सुविधा, ई-कॉमर्स को बढ़ावा, और वैश्विक ब्रांडिंग जैसे उपाय शामिल होने की संभावना ह...