कैम्ब्रिज, अप्रैल 22 -- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। इसमें विश्वविद्यालय ने ट्रंप प्रशासन द्वारा अरबों डॉलर की फंडिंग को रोकने के फैसले को अवैध और असंवैधानिक करार देने की मांग की है। यह मुकदमा ट्रंप प्रशासन की उस कार्रवाई के जवाब में दायर किया गया है, जिसमें उसने हार्वर्ड को दी जाने वाली 9 अरब डॉलर की फंडिंग की समीक्षा शुरू की और 2.3 अरब डॉलर की फंडिंग को पहले ही फ्रीज कर दिया। हार्वर्ड का दावा है कि यह कार्रवाई विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करती है।मुकदमे का आधार और हार्वर्ड का पक्ष हार्वर्ड ने अपने मुकदमे में कहा है कि ट्रंप प्रशासन ने विश्वविद्यालय पर कई ऐसी मांगें थोपी हैं, जो उसकी स्वायत्तता और संवैधानिक अधिकारो...