कोपेनहेगन, जनवरी 28 -- डेनमार्क ने आर्कटिक और उत्तर अटलांटिक क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 14.6 अरब डेनिश क्रोन (करीब $2.05 अरब) का निवेश करने की घोषणा की है। यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद आई है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दोनों पर अमेरिकी नियंत्रण महत्वपूर्ण है। बता दें कि ग्रीनलैंड एक द्वीप है जो डेनमार्क देश का हिस्सा है। डेनमार्क डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर नियंत्रण सौंपने की मांग का विरोध कर रहा है। डेनमार्क के रक्षा मंत्री ट्रोल्स लुंड पोउलसन ने बयान जारी कर कहा, "आर्कटिक और उत्तर अटलांटिक में सुरक्षा और रक्षा को लेकर गंभीर चुनौतियां हैं।" ग्...