नई दिल्ली, मई 1 -- पहलगाम हमले के बाद भारत पाक सीमा पर तनाव का माहौल है। इस बीच पाकिस्तानी राजदूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि हम बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों को चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं चाहते, तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने गिड़गिड़ा रहा है। अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं...