नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बीते दिनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर अमेरिका की धौंस को सीधी चुनौती दे कर मार्क कार्नी चर्चा में आ गए थे। हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक दांव ने कनाडा को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को यह यह चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा। इसके बाद कनाडा के पीएम का बड़ा बयान सामने आया है। मार्क कार्नी ने रविवार को कहा है कि उनके देश का चीन के साथ फ्री ट्रेड डील करने का कोई इरादा नहीं है। ट्रंप की धमकी के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड समझौते के तहत, कनाडा बिना सूचना दिए किसी नॉन-मार्केट इकोनॉमी वाले देशों के साथ फ्री ट्रेड समझौते नहीं कर सकता है। क...