नई दिल्ली, जुलाई 31 -- डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से कई देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। ट्रंप के मनमाने टैरिफ पर अमेरिका में ही घमासान मचा हुआ है। अमेरिकी कोर्ट गुरुवार को ट्रंप के टैरिफ पर अपना फैसला सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत कहने पर ट्रंप को आड़े हाथों लिया है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: ट्रंप की मनमानी पर अमेरिका में ही घमासान, टैरिफ पावर पर आज कोर्ट लेगी फैसला डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से कई देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने भारत पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने वाले बयान पर कनाडा को व्यापारिक समझौते के नाम पर धमकी दी है। ट्रंप के मनमाने टैरिफ ऐला...